Help Line

+91-7481979797

Mail Us

info@rgppkvy.org

RGPPKVY (Kanya Vivah Yojana)

Agent Guidline

"राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना" संस्था द्वारा उपरोक्त लाभ लेने के लिए कन्याओं के अभिभावकों को सदस्यता लेना अति आवश्यक है।"

"कन्या विवाह योजना" के अंर्तगत लाभ कैसे प्राप्त करें ?

अगर आप शिक्षित बेरोजगार है तो "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना" संस्था में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर या जिला प्रबंधक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं और समाज सेवा कर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं तथा कन्याओं के वैवाहिक मामले, महिला मजदूर संबंधित अपवादित समस्याओं को सुलझा कर एवं लोक अदालत द्वारा समझौता कराया जाएगा या किसी भी तरह का कानूनी सलाह के लिए हमारी संस्था "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना के कार्यालय आकर पटना कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा निःशुल्क परामर्श दी जाती है।

इसलिए सभी कन्याओ / महिलाओं के अभिभावकगणों से आग्रह है कि अगर अपनी कन्या का निबंधन "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना में करवाएँ और तत्काल ब्लॉक कॉर्डिनेटर से सम्पर्क कर नवीकरण कराएं तथा उसके बाद निबंधित कार्यालय पटना में फोन के द्वारा जांच करें कि आपका रिन्युअल जमा हुआ कि नहीं क्योंकि जिस कन्या / महिलाओं का निबंधन "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना संस्था में होगी और प्रत्येक माह में नवीकरण किया हुआ रहेगा उन्हे ही संस्था से दिए जाने वाले लाभों से लाभान्वित किया जाएगा अन्यथा जिन कन्याओं / महिलाओं का निबंधन "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना" संस्था में निबंधन नहीं होगा वे "कन्या विवाह योजना" के लाभ से वंचित होंगी इसलिए की आप सभी समुचित लोगों के सहयोग से ही हमारी संस्था "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना" अपने उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे।

किसी भी ब्लॉक कॉर्डिनेटर को कन्याओं/महिलाओं के सर्वेक्षण के दौरान कन्याओ / महिलाओं के अभिभावक कार्यालय के मोबाईल फोन / वेबसाइटों पर अवश्य पता कर सकते हैं कि आपका कॉर्डिनेटर सही है या गलत हैं

सभी अभिभावक इस बात का ध्यान रखेंगे कि "राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना" संस्था असहाय, विकलांग कन्याओं के लिए तत्पर्य है तथा आप सभी समाजसेवी बंधुओं से आग्रह है कि संस्था के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को पूर्ति करने में गरीब, असहाय कन्याओं की विवाह में सहायता के लिए सहयोग करें ।